देश की राजधानी दिल्ली सदैव ज्यादातर क्षेत्रों में सबसे आगे रहती है । दिल्ली में ही पहली बार आयोजित किया गया आल मेंस फैशन शो। एक ऐसा फैशन शो या फैशन परेड जिसमें केवल आदमी शामिल हुए । इस शो में कहने को तो नजाकत और नफासत की धनी सॉफ्ट स्किन नदारद थी मगर शो में शामिल पुरुषों में इन गुणों के अंश दिखाई दे रहे थे । कहते हैं कि फैशन का रिश्ता तो केवल महिलाओं से होता है मगर पुरुषों ने इस धारणा
को पूरी तरह तहस नहस कर दिया है । जिस तरह रैंप पर अलग अलग सजीली , रंगीली , चमकीली , रसीली , तंग और ढीली पोषक में थिरकते हुए पुरूष दिखाई देने लगे दर्शकों पर बिजलियाँ गिरने लगीं । पुरुषों ने दिखा दिया कि फैशन का जादू सर चढ़ कर बोलता है जी हाँ ऐसा सचमुच दिखाई दिया और इस शो की सराहना करने वालों में औरतों से ज़यादा आदमी थे जो शायद इस नए चलन का समर्थन कर रहे थे । इस फैशन शो में ड्रेस डिजाइनरों की फैशन सेंस का जलवा स्थापित हो गया । फैशन तो व्ही होता है जो व्याकुल आंखों को शीतल कर दे तभी तो कहते है ,फैशन कूल कूल करता है मगर हॉट होता है। इस शो में पुरुषों ने नए नए ड्रेस के साथ अपने हैण्ड
सम होने की ताईद कर दी । अक्सर कहा जाता है कि फैशन और शर्म का शेर और बकरी का सम्बन्ध होता है तभी तो पुरुषों ने भी फैशन के इस रैंप पर महिलाओं की
तरह अंग प्रदर्शन में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी । फैशन में तो सब जायज़ ही माना जाता है , संसार इस का पुख्ता सबूत है ।
1 टिप्पणियाँ:
Nice line ........
Post a Comment