गोल्डन एम् एल ए

देश का एक प्रमुख प्रान्त है महाराष्ट्र --यह अपने आप में अनूठा है . यहाँ की घटनाये प्रेरक और मनोरंजक होती हैं . आप ने कभी किसी महिला को खुले आम दो किलो सोना डाले हुए देखा है , शायद नहीं . मगर महाराष्ट्र में एक एम् एल ए हर वक़्त ३६ लाख रुपये के ढाई किलो सोने के आभूषण डाले हुए निकलते हैं . चुनाव भी उनहोंने इसी वेशभूषा और आभूषणों में लड़ा . पूना जिले के खडगवासला से एम् एल ए देश के पहले ऐसे विधायक हैं जिन्होनें इस तरह अपना आभूषण प्रदर्शन किया है . हालांकि बाहुबल प्रदर्शन तो अक्सर विधायक विधानसभा में करते हैं . इस विधायक की पार्टी के तेज़ तर्रार और मराठी बोलने में रौबदार अध्यक्ष ने एम् एल ए से आभूषण उतारने को कहा है . चिंता इस बात की है अगर विधायक देखा देखी इसी तरह आभूषण डाले निकलने लगे तो डाकू और बदमाश लड़कियों और धन पशुओं की जगह विधायकों का अपहरण करने लगेंगे .

0 टिप्पणियाँ:

Post a Comment