किराये के मकान, लीडर परेशान

देश की कमार्शैअल राजधानी मुबई में इन दिनों एक नया तूफ़ान उठा हुआ है। माजरा बेहद आसान है। मुद्दा है - किराये के मकान , लीडर परेशान । म्हाडा -महाराष्ट्र सरकार का एक हाऊसिंग बोर्ड है। इसने मुबई और आसपास ऐसे पचास हज़ार फ्लैट बनाने का फ़ैसला किया है जो बहुमंजिले होंगे और गरीबों को किराये पर दिए जायेंगे । योजना तो बहुत अच्छी है मगर इस पर राजनीति करने वाले लीडर अब खुल कर खेल रहे हैं । ऐसे नेता कोहराम मचा रहे हैं कि ये फ्लैट केवल मराठी लोगों को किराये पर मिलने चाहियें । ऐसे नेता मराठी , गैर मराठी के नाम पर लोगों को बाँट रहे हैं । वह बाँट रहे हैं क्योंकि वह गरीब नहीं हैं । गरीबों के दुःख दर्द नहीं जानते। वह उनका दर्द तो बाँट नहीं सकते लेकिन नफरत फैलाने से उन्हें कोई रोक नहीं सकता ।

1 टिप्पणियाँ:

fantastic take. Nishant

 

Post a Comment