जे एन यू में अब हुयी नेतन की भीड़।
नारों पे बवाल था, मुद्दा था कश्मीर ।
मुद्दा था कश्मीर, चिंता वोटों की भारी।
नेताओं में होड़ कि बाजी किसने मारी ।
फिक्र भूल कर देश की देते रहे बयान।
आतंक के सामने तो खुली नहीं म्यान।
मंदिर शिक्षा के बन रहे युद्ध के मैदान।
राजनेता तो पूज रहे , नित नये शैतान।
नारों पे बवाल था, मुद्दा था कश्मीर ।
मुद्दा था कश्मीर, चिंता वोटों की भारी।
नेताओं में होड़ कि बाजी किसने मारी ।
फिक्र भूल कर देश की देते रहे बयान।
आतंक के सामने तो खुली नहीं म्यान।
मंदिर शिक्षा के बन रहे युद्ध के मैदान।
राजनेता तो पूज रहे , नित नये शैतान।
0 टिप्पणियाँ:
Post a Comment