दिल्ली,देश,दुनिया- सत पाल
मोम के पुतले
दिल्ली में भी मोम के शानदार, अविश्वस्नीय पुतलों वाला अद्भुत संग्रहालय खुल गया है। दिल्लीवासियों को इस का बेसब्री से इंतजार था। यह विश्व का 23 वां संग्रहालय है और अब दिल्ली भी लंदन, हालीवुड न्यूयार्क के बाद ऐसी बिल्कुल वास्तविक दिखने वाली मोम की प्रतिमाओं के अजूबे वाला शहर बन गया है। जितना कठिन जानी मानी हस्तियों के मोम के हूबहू पुतले बनाना है उतना ही उनका दीदार करना मंहगा है। अभी इस म्यूजियम को शनिवार और रविवार को लोगों के लिये खोला गया है । बालिग की टिकट 650 रुपये तथा बच्चों की 410 रुपये है जोकि जरूरत से ज्यादा है। पहली दिसंबर से यह नियमित रूप से खुल जायेगा। सप्ताह में कम से कम छह दिन खुलने लगेगा तो बालिगों के लिये टिकट 960 रुपये तथा बच्चों के लिये 760 रुपये हो जायेगी।परिवार और ग्रुप के लिये टिकट और भी ज्यादा होगी। बच्चों और विद्यार्थियों के लिये 250 रुपये से और बड़ों के लिये 400 रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिये ताकि ज्यादा से ज्यादा आम आदमी मोम के इस अनूठी कला को देख सके और मोम से बनी हस्तियों के हाव भाव की यादाश्त में कैद उनकी तस्वीर के साथ तुलना कर सकें। सेल्फी लेने वालों के लिये यहां सबसे आकर्षक अवसर होगा। आप इन पुतलों को छू सकेंगे और जी भर कर निहार सकेंगे। दर्शक वहां मिलने वाली मोम से पुतले बनाने का प्रयोग भी कर सकेंगे। लंदन के संग्रहालय में विश्व की हस्तियों के 2000 पुतले हैं जबकि दिल्ली में रीगल भवन में मैडम तुसाद म्यूजियम में फिलहाल 50 पुतले हैं।एक पुतले को बनाने पर 1.5 करोड़ रुपये लगते हैं और इन्हें हरदम ऐ सी में रखा जाता है। ये पुतले इतने वास्तविक दिखते हैं और लगता है कि किसी भी पल बोलने तथा अपनी गतिविधि करने लगेंगे। दिल्ली में पी एम मोदी, महात्मा गांधी,अमिताभ बच्चन, सचिन तेंदुलकर और कई विदेशी हस्तियों के पुतले हैं जो आप से मिलने को बेकरार हैं।
मजहबी
कुछ साल पहले एक दो पार्टियों को मजहबी कहा जाता था मगर अब खुद को धर्म निरपेक्ष होने का दावा करने वाली पार्टियां भी मजहबी बन रही हैं। समाजवाद के नाम पर एक अल्पसंख्यक वर्ग के बूते कामयाबी हासिल कर रही पार्टी अपने नेताजी के पैतृक स्थान पर भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति लगवा रही है क्योंकि उत्तर प्रदेश में सत्तासीन पार्टी ने अयोध्या में सौ फुट ऊंची भगवान श्रीराम की मूर्ति लगवाने की घोषणा की है। देश की सबसे पुरानी पार्टी के अब तेज तर्रार बने नेता हर रोज किसी न किसी मंदिर में पूजा अर्चना कर रहे हैं। उधर यू पी में कई बार सी एम रहीं नेता धर्म परिवर्तन का ऐलान कर रही हैं। क्या ये सच है कि धर्म को राजनीति से अलग नहीं किया जा सकता।
जापान के रोबोट
जापान के रोबोट जंपमैन ने एक मिनट में सर्वाधिक 106 बार रस्सी कूद का रिकार्ड बनाया है। पेंग्विन जैसे रोबोट को नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी ने बनाया है। रोबोकॉन इवेंट में जंपमैन ने यह रिकार्ड बनाया। इससे पहले वहां 2010 में दो रोबोट की शादी करवाई गयी थी। अब इंसान की जगह रोबोट सब काम करने लगेंगे तो एक फायदा होगा कि धोटाले नहीं होंगे, लोगों के मुंह काले नहीं होंगे।
0 टिप्पणियाँ:
Post a Comment