दिल्ली,देश,दुनिया- सत पाल
वेरी स्पेशल दोस्त
दिल्ली में एक गेस्ट आया है जो हमारे पी एम को वेरी स्पेशल दोस्त कहते हैं। हमारे पी एम भी भारत आये इस्राइली पी एम को विशेष मानते हैं। दोनों मिलते हैं तो गले मिल कर। भारत अगर चाहे तो इस्राइल से आत्म रक्षा के गुर और अनमोल तरीके सीख सकता है। इस्राइल अपनी कृषि क्षेत्र की उपलब्धियों के लिये विश्व में मशहूर है। वहां विशाल खेत पर कम से कम पानी से भरपूर फसल ली जा रही है। ड्रिप इरिगेशन इसी देश की देन है। इस देश के किसी भी देशवासी की राष्ट्र भक्ति पर संदेह नहीं किया जा सकता। इस देश के वैज्ञानिकों ने बड़ी संख्या में नोबेल पुरस्कार जीते हैं। भारत इस देश से आतंक के खिलाफ धारदार एक्शन की तकनीक की जानकारी ले सकता है। इन दिनों साइबर अपराध और साइबर तरीके से रक्षा क्षेत्र की गुप्त जानकारी लीक होने के मामले सामने आते हैं। इस देश के साथ सहयोग से साइबर अपराध पर लगाम में बड़ी मदद मिल सकती है। दोनों देशों के बीच संबंधों की रजत जयंती वर्ष में आपसी सहयोग के कई समझौते हुये जिनसे भविष्य सुखद और सहज बन सकता है। प्रदूषण पर काबू पाने में भी सहयोग की संभावनायें तलाशने की जरूरत है। मेक इन इंडिया के तहत अगर इस्राइल हमें सहयोग करे तो हम कम लागत पर उन्नत हथियार बना सकते हैं। भारत को इस देश से समुद्र के खारे पानी के पेयजल बनाने की तकनीक मिले तो प्यास मिट जाये । इस्राइल ने एक जीप में फिट ऐसी मशीन बनायी है जो एक दिन में 20 हजार लीटर समुद्री पानी को पीने लायक बना सकती है।
जीरो फिर भी हीरो
क्या आप सोच सकते हैं कि किसी बैंक में प्रोबनेशनरी आफिसर –पी ओ पद पर भर्ती की परीक्षा में कोई उम्मीदवार गणित में जीरो अंक पा कर पास हो और इस पद पर नौकरी के लिये फिट हो जाये। बैंक में नौकरी के लिये तो गणित का उत्तम ज्ञान जरूरी माना जाता है। एसबीआई में 2313 पी ओ पद के लिये 9 लाख परीक्षार्थी थे। सिलेक्ट हुये युवाओं में से तीन ऐसे हैं जिनके गणित में शून्य अंक आये मगर इस विषय में दस और इससे अधिक अंक वाले हाथ मलते रह गये। इन तीन सिलेक्ट युवाओं ने खुशी का इजहार करने के लिये विद्यार्थियों की चर्चा की वेबसाइट पागलगाई डाट काम पर कामयाबी की कहानी लिख कर जाहिर कर दिया कि वे जीरो हैं तब भी हीरो है। इसके बाद कुछ युवाओं ने परीक्षा परिणाम रद्द करने के लिये हाई कोर्ट में याचिका दायर कर दी। पास होने के लिये सभी चार विषय में न्यूनतम निर्धारित अंक लेने के बाद बनी मेरिट के आधार पर चयन किया जाना था मगर ये तीन चुने गये युवा मेरिट में शामिल किये जाने के काबिल नहीं थे। ये अब अदालत ही बतायेगी कि उनकी लाटरी कैसे निकली।
हीरों की बारिश
आप भी शायद उस जगह पर जाना चाहेंगे जहां हर वक्त हीरों की बारिश हो रही है। आप अभी से वहां जाने की तैयारी नहीं करें क्योंकि फिलहाल वहां पहुंचना बेहद कठिन ही नहीं असंभव है। जी हां दो ग्रह ऐसे हैं जहां हजारों साल से डायमंड की बरसात हो रही है। ये ग्रह हैं-नैप्च्यून और यूरेनस, यहां अंदरूनी दबाव के कारण हाइड्रोजन और कार्बन के कण टूटते हैं तो मिलकर हीरे बनते है तथा बरसते हैं। आप न वहां जा सकते हैं और न ही हीरे लूट सकते हैं। अब तक वहां 10 लाख कैरट वजन के हीरे बरसे हैं।
0 टिप्पणियाँ:
Post a Comment